Skip to content

क्षेत्र पंचायत सदस्य पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का लगा आरोप

कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकासखंड के असना गांव निवासी लक्ष्मण माली ने गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गुप्ता पर फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवा कर क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने व जीतने की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर किया है ।इसके साक्ष्य के रूप में उसने क्षेत्र पंचायत सदस्य की कक्षा आठवीं पास की टीसी ,कुटुंब रजिस्टर की नकल तथा ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र भेंजा है ।उसे उम्मीद है कि उसकी समस्या का निदान अवश्य होगा और मुख्यमंत्री के यहां से न्याय अवश्य मिलेगा ।

असना गांव निवासी लक्ष्मण माली ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर शिकायत दर्ज कराया है कि उसके गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गुप्ता ने फर्जी तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवा कर क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ा और जीता भी ।शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के यहां भी गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।अंत में थक हार कर उसने बीते 17 जुलाई को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर शिकायत किया है । लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।लेकिन शिकायतकर्ता को पूर्ण विश्वास है कि उसे मुख्यमंत्री से न्याय जरूर मिलेगा ।