जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर नहर पुलियां के पास से गुरूवार की सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस ने पशुक्रूरता में वांछित चल रहा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को एक पीकप वाहन में 8 गोवंश को ले जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और वाहन चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जिसमें 8 गोवंश लदे थे जिसमें दो की मृत्यु हो गयी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान गुरूवार की सुबह जरिये मुखबिरी पुलिस को सूचना मिली की अभियुक्त जमानियां रेलवे स्टेशन से कही भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दी। अभियुक्त जैसे ही नजर आया पुलिस ने दौडा कर उसे पकड़ लिया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि उपनिरिक्षक सुनील कुमारी तिवारी, कांस्टेबल मंगल यादव, विवेक पाण्डेय ने एक वांछित चल रहा अभियुक्त नितेश पुत्र राधे श्याम निवासी ग्राम देवकली थाना नंदगंज को गिरफ्तार किया गया है। वाहन स्वामी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज की गयी है।