Skip to content

विद्यालय का ट्रांसफार्मर जला,बच्चें परेशान

कन्दवा(चन्दौली) । क्षेत्र के मुड्डा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगा 10 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से जला पड़ा है। जिससे विद्यालय की आपूर्ति ठप है ।इसके चलते छात्र छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। इसे लेकर बच्चों व अभिभावकों में बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुड्डा में लगे 10 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय को विद्युत आपूर्ति होती है । बीते दस दिन पूर्व उक्त ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के चलते जल गया । जिससे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्या के साथ साथ भीषण उमस व गर्मी में बच्चों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह ने इसकी जानकारी टोलफ्री नम्बर 1912 के साथ साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दिया ।बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलने की जरूरत नहीं समझी गई ।जिसे लेकर बच्चों व अभिभावकों में काफी नाराजगी व्याप्त है । ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह , राजधर तिवारी , नेहरू सिंह , राजमोहन तिवारी , उदय नारायण सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की है ।