Skip to content

इस वर्ष में अब 108 एंबुलेंस ने 21,833 मरीजों को पहुंचाया लाभ

ग़ाज़ीपुर। जिले में चल रही 108 और 102 एंबुलेंस इन दिनों लगातार लोगों को जीवन देने का काम कर रही है। इसी के क्रम में बीते दिवस महमूदपुर गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार को मेडिकल टैकनीशियन और पायलट की सूझ-बूझ से बीएचयू वाराणसी तक ले जाया गया जहां उसकी जान बचाई गई और अभी उसका इलाज चल रहा है।
108 एंबुलेंस के प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया 24 जुलाई को 108 नंबर पर एक फोन आया जिसके बाद 108 के पायलट विपिन ने तत्काल फोन को रिस्पांस देते हुए मौके पर पहुंचेजहां प्रवीण (18 वर्ष) , ग्राम महमूदपुर के पेट में असहनीय दर्द हो रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया मरीज को तेज पेट दर्द और लीवर की समस्या है।
इसे संज्ञान में लेते हुए कासिमाबाद ब्लाक के 108 के इमरजेंसी एंबुलेंस टैकनीशियन (ईएमटी) विपुल पांडेय और पायलट विपिन के साथ मरीज को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय गाजीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से मरीज को बी एच यू मेडिकल कॉलेज, वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया तथा चिकित्सालय पर तैनात 108 एम्बुलेंस की यूनिट के साथ लखनऊ मुख्यालय में तैनात इमरजेंसी रिस्पोंस केयर प्रोसेस (ईआरसीपी) डॉक्टर से सलाह लेते हुए व मरीज की देखभाल करते हुए समय रहते बी एच यू वाराणसी में भर्ती कराया। 108 एम्बुलेंस की इस सुविधा से परिजन काफी खुश थे।
जनवरी 2019 से अब तक 108 एंबुलेंस के जरिए 21,833 मरीजों को लाभ पहुंचाया जा चुका है जबकि 102 एंबुलेंस के जरिए 57,448 लोगों ने इसका लाभ उठाया है।