गहमर। प.दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर बीती रात पटरी चटकने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बाद में रेल कर्मियों द्वारा पटरी का मरम्मत कर गाड़ियों का संचालन शुरू कराया गया।
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दानापुर प. दीन दयाल उपाध्याय रेल खंड के गहमर स्टेशन के समीप शुक्रवार की देर रात करीब 12.15 बजे डाउन लाइन के पोल संख्या 680/12,14 के बीच पटरी चटक गयी। उसके ठीक 5 मिनट बाद 12:20 बजे डाउन में जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस के गुजरते ही स्टेशन में लगा पैनल कंट्रोल मशीन खतरे को दिखाते हुए लाल दिखने लगा। लाल सर्किट जलता देख स्टेशन उपाधीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल दानापुर नियंत्रण कक्ष को देने के साथ साथ पटरी में आई खराबी को ढूढने लगे। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने देखा की डाउन लाइन में पटरी टूटी पड़ी है । टूटे स्थान पर क्लैंप बांधकर डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों काशन के जरिये रवाना किया गया। पटरी के मरम्मत के बाद गाड़ियों का संचालन शुरू कराया जा सका।