ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात पैदल 6 बैल को बिहार ले जाते दो अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दो पशु तस्कर 6 बैलों को लेकर पैदल राघोपुर के रास्ते बिहार गो-कशी के लिए ले जा रहे है। जिस पर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही मौके पर रवाना होने का आदेश दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरा बंदी कर 6 बैलों सहित दाे पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आये। इस संबंध में सीओ कूल भूषण ओझा ने बताया कि मुखबिरी की सूचना पर उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी ने दो पशु तस्कर को मय मवेशी पकडा है। तस्करों ने पुछताछ में पशु तस्करी की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि तस्कर हमीदपुर गांव निवासी संन्दू एवं संदन बिन्द पुत्रगण गोबर्धन बिन्द पूर्व में पशु तस्करी के मामले में जेल जा चुके है और बीते 2 वर्षो से पशु तस्करी में लिप्त है। पुछताछ कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।