Skip to content

रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। डा0 मुख्तार अहमद अंसारी 200 शैया युक्त जिला चिकित्सालय मे रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक शनिवार को अपरान्ह सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक मे बताया गया कि जिला चिकित्सालय 12 मार्च 2018 से क्रियाशील होने के बाद विद्युत कटौती के कारण डीजल क्रय,मरीजो हेतु आक्सीजन सिलिण्डर की रिफलिंग,डिजिटल एक्सरे प्लेट,आयुष्मान योजना के अन्तर्गत संचालित डाटा आपरेटर केन्द्र पर इण्टरनेट टेलीफोन पर व्यय,रक्तकोष विभाग मे क्रय किये गये ब्लड बैग, बी0टी0 सेट आदि पर हुए व्यय,रोज बैण्डेज,पैथालाजी विभाग मे मरीजो के जॉज हेतु क्रय किये गये किट पर हुए व्यय, इसके अतिरिक्त ई0सी0जी0 रोज एवं अल्ट्रासाउन्ड रोल के क्रय पर हुए व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा गया। बैठक मे अस्पताल की सुव्यवस्था हेतु मशीनो की उपलव्धता, कर्मचारियों की व्यवस्था, ब्लड बैंक के विस्तार आदि पर प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया गया। बैठक मे समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक मे बताया गया कि विभिन्न श्रोतो से प्राप्त धनराशि से आवश्यक उपकरण खरीदने हेतु प्रस्ताव किया जाय। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आई0सी0यू0 का सामान उपलव्ध है परन्तु कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य शुरू नही हो पा रहा है। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर रोगियो पर ध्यान दिया जाय तो बहुतो की जान बचाई जा सकती है। इस अस्पताल के विस्तार हेतु हमे जिस किसी से भी मिलना होगा हम मिलेगे ताकि अस्पताल आने वाले मरीजो को कोई असुविधा न हो। उन्होने अस्पताल मे दलालों के प्रवेश पर भी प्रतिबन्ध लगाने को कहा। एण्टी रैवीज इंजेक्शन की उपलव्धता के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जिसमे बताया गया कि वर्तमान समय मे एण्टी रैवीज इंजेक्शन की कमी है। इस पर  सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी यदि इंजेक्शन की कमी होती है तो रोगी कल्याण समिति के फण्ड से लोकल परचेज किया जाय। बैठक मे जिलाधिकारी के0 बाला जी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 बावन दास गुप्ता, एम0एल0सी0 विशाल सिंह चंचल के मीडिया प्रतिनिधी डा0 प्रदीप पाठक तथा सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।