कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के असना और बरहनी में लगे भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के टावर शोपीस बनकर रह हैं। नेटवर्क काम न करने के चलते उपभोक्ता परेशान हैं तो वहीं सरकारी कार्यालयों मे उपलब्ध सरकारी नंबर भी खिलौना बने हुए हैं
क्षेत्र के असना और बरहनी में बीएसएनएल के टावर लगे हैं और क्षेत्र में इसके उपभोक्ताओं की अच्छी खासी तादात भी है ।स्थानीय थाना सहित सरकारी कार्यालयों में बीएसएनएल के ही नंबर उपलब्ध हैं। लेकिन असना व बरहनी में लगे टावरों के सही ढंग से काम न करने के चलते पिछले कई माह से बीएसएनएल के सिम केवल शोपीस बनकर रह गए हैं ।इस सम्बन्ध में एसडीओ टेलीफोन गोविंद गुप्ता का कहना है कि जिन टावरों पर कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन के लिए प्रयास जारी है । कहा कि सीमित मात्रा में उपलब्ध हो रहे डीजल के सहारे जनरेटर चलाकर बैटरी को चार्ज रखने का प्रयास किया जा रहा है।