Skip to content

स्वावलंबी व आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर जागरूक्‍ता कार्यक्रम

जमानियां। नगर स्थित सेन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल में पुलिस विभाग की ओर से बालिकाओं को स्वावलंबी व आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सीओ कूलभूषण ओझा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और आह्वान किया कि उन्हें कभी अपने साथ हो रहे उत्पीड़न, शोषण व दुर्व्यवहार को सहन नहीं करना चाहिए। इस दौरान छात्राओं ने कई सवाल भी पुछे।

जागरूक्‍ता कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक कूलभूषण ओझा ने कहा कि उत्पीड़न, शोषण व दुर्व्‍यवहार को सहन करने से अक्सर हिंसाएं बढ़ जाती हैं। छात्राओं से बेहतर शिक्षा हासिल कर स्वावलंबी बनने की तरफ अग्रसर होने का चाहिए। कहा कि छात्राओं को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सतर्कता के साथ करना चाहिए। अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो वे डरें नहीं चुप्‍पी तोडें और पुलिस को बताएं। अपना विश्वास कायम रखें, फेसबुक पर किसी भी अंजान व्यक्ति से बात न करें और न ही अपने फोटो पोस्ट करें। कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर संचालन कर रही है। इसमें महिलाएं अपने साथ हो रहे भेदभाव, उत्पीड़न व अन्य हिंसात्मक घटनाओं की शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसमें महिलाओं की पहचान पूरी तरह गोपनीयता रखी जाती है और अपराध करने वाले को दंडित किया जाता है। वही उन्होंने छात्राओं से बेहतर शिक्षा हासिल कर रोजगारपरक बनाने की सलाह दी। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस को लेकर जनसामान्य में एक भ्रम बना रहता है, जिसे दूर करने की जरूरत है। पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग जरुरी है। उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन और उनसे जुड़े कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि आप को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनना पड़ेगा। कहा कि किसी भी आपराधिक मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सबूत की जरूरत होती है। कभी-कभी पुलिस की जांच में देरी सबूत न मिलने के कारण होती है।इससे परेशान होने की जरूरत नही है। धैर्य रखें और पुलिस पर भरोसा रखें। इस दौरान उन्होंने प्रत्येेके विद्यालय में शिकायत पेटिक लगाने का निर्देश दिया गया। जिसकी चाभी कोतवाली में उपनिरीक्षक के पास रहेगी और प्रत्येक सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इस अवसर पर विमल कुमार मिश्रा, प्रबंधक रेषु जालान, प्रधानाचार्य आरपी पाण्‍डेय, सीएन सिंह, बलवीर सिंह, स्‍वात‍ि सिंह, आरपी सिंह, संगीता तिवारी, महेन्‍द्र नाथ पाठक आदि सहित सैकडों छात्राए मौजूद रही।