ग़ाज़ीपुर। जनपद में करीब 20 लाख की आबादी और इनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 100 से अधिक डॉक्टरों के सहारे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था चल रही है। ऐसे में बहुत से लोगों को कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता है। लेकिन अब शासन की एक पहल से लोगों की गंभीर बीमारियों का इलाज उनके गांव के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर होना संभव हो गया है। गाजीपुर के 11 ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था हो जाने की से अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के डॉक्टरों की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया मौजूदा समय में जनपद के सुभाकरपुर, मोहम्मदाबाद, सैदपुर, भदौरा, मनिहारी, बिरनो, कासिमाबाद, करंडा, बाराचवर, जमानिया और बिरनो में टेलीमेडिसिन की सुविधा 20 मई से शुरू हो चुकी है। जहां पर अब तक करीब 650 मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं।टेली मेडिसिन सेंटर के जिला कोऑर्डिनेटर सूर्य कुमार तिवारी ने बताया इन सेंटरों पर अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद में तैनात 25 डॉक्टरों की टीम के द्वारा काल ऑन डिमांड पर डॉक्टर वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन होकर मरीजों के मर्ज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते हैं।उन्होंने बताया हमारे इन सेंटरों पर आए हुए मरीजों को पहले स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर देखते हैं और उनके द्वारा रेफर किए हुए मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से वहां पर कार्यरत स्टाफ नर्स जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के डॉक्टर से रूबरू करा कर उनके स्वास्थ्य समस्या के संबंध में डॉक्टर से अवगत कराकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती है।उन्होंने बताया इन केन्द्रों में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो, न्यूरो सहित कई तरह की बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज संभव है जिसमें अब तक करीब 650 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। आंकड़ों की बात करें तो न्यूरो के 20, गैस्ट्रो के 80, कार्डियोलॉजी के 30, जनरल मेडिसिन के 310 और बच्चों से संबंधित बीमारियों के करीब 40 मरीजों का इलाज टेलीमेडिसिन के जरिये किया जा चुका है।