Skip to content

लम्बे इंतजार के बाद शुरू होगा गंगा घाट का कार्य

जमानियां। क्षेत्र के बडेसर गावं स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी द्वारा पूर्ववर्ती सरकार में पक्‍का घाट का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन सत्‍ता परिवर्तन के बाद धनाभाव के कारण यह कार्य रूक गया। सिंचाई विभाग द्वारा तराशे हुए पत्‍थर दैत्रावीर मंदिर के पास उतारने से पुनः कार्य शुरू होने की आस जग गयी है।जिससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष ब्याप्त है। जा रहे है।

अधिशासी अभियन्ता सिचाई निर्माण खण्ड, वाराणसी द्वारा से दैत्रावीर बाबा मंदिर के पीछे पक्‍का घाट का निर्माण वर्ष 2016 से कराया जा रहा है। वर्ष 2016 में 495 लाख रुपये के लागत कि 40 मीटर लम्‍बी इस परियोजना को कटान एवं श्रद्धालुओं को देखते हुए स्‍वीकृती मिली थी। जिसके बाद मात्र 40 प्रतिशत की कार्य ही पूर्ण किया जा सका। सपा सरकार में स्‍वीकृती के बाद पहली किस्‍त प्राप्‍त हुई और कार्य हुआ लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद धन न मिल पाने के कारण कार्य रूक गया। सिंचाई विभाग ने एक बार फिर इस कार्य को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है और पूरी क्षमता से इसे अक्‍टुबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्‍य रखा है। इसके लिए सि‍ंचाई विभाग पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहा है और घाट के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए तराशे हुए पत्‍थर मंदिर के पास उतारे जा रहे है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता अभिमन्‍यु सिंह ने बताया कि 40 मीटर लम्‍बा इस घाट के दोनों तरफ कटाव निरोधक कार्य पूर्ण किये जा चुके है। घाट पर भी कार्य लग गया है जिसे अक्‍टुबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान समय में 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। बचे हुए कार्य को पूर्ण करने के लिए सामग्री गिरवायी जा रही है।
घाट के निर्माण से रूकेगा कटान
दैत्रावीर बाबा मंदिर के सामने राष्‍ट्रीय राजमार्ग है। जिसको बचाने के लिए तत्‍कालीन सपा सरकार द्वारा 1200 मीटर बोल्‍डर स्‍टेपींग के कार्य कराने के साथ ही 40 मीटर लम्‍बे इस पक्‍के घाट को स्‍वीकृती दी थी। जो अभी तक अधूरा पडा है।