मरदह।ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में अमरवाणी पुनर्वास केन्द्र ताजोपुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान में सहयोग कि अपील करते हुए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीसीपीएम रियाज अहमद ने कहा कि शिक्षक ही समाज के दर्पण है।इनको प्रशिक्षित करने का तात्पर्य यह कि प्राथमिक स्तर पर स्वच्छता साफ सफाई कि शुरूआत इनके माध्यम से हो सकती है।जिससे आने वाली पीढ़ी स्वच्छता का महत्व समझते हुए स्वस्थ रहे।खण्ड शिक्षाधिकारी उदयराज मौर्य ने साफ सफाई पर प्रकाश डालते हुए कहाँ कि कोई काम शुरू करने से पहले भी सफाई जरूरी है।यह नहीं कि काम खत्म होने के बाद ही सफाई कि जाती है।हर व्यक्ति को भोजन करने के पूर्व व बाद में अच्छी तरह से हाथों को साबुन से धुलने चाहिए।दवा व वैशिलेशन में अंतर स्पष्ट करते हुए कहाँ कि दवा तो बिमारी के बाद किया जाता है।परन्तु वैशिलेशन बिमारी के पहले।इस लिए हर व्यक्ति कि यह जिम्मेदारी है।कि अपने पास पङोस सहित परिवार में स्वच्छता अभियान का संदेश प्रसारित करें।ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकें।इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी उदयराज मौर्य, वीरेन्द्र यादव, फादर प्रेम, सिस्टर प्रभा, बृजेश यादव, कल्पनाथ यादव, भगवान पटवा, सत्यवती मौर्य, अंजली कन्नौजिया, सूबेदार राम, हरिनाथ यादव, रणजीत पाण्डेय, शैलेश यादव, सुधीर सिहं, राजेश यादव, अंजय सिहं, अर्चना, सुनीता, मंजू, विजयकृष्ण, अनिल कुमार, तारकेश्वर सिहं, वीरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।