कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खण्ड के डेढ़गांवा गांव में नाली पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण किए जाने से गांव में बरसात का पानी अवरुद्ध होने से लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान गांव के तेजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाया है।
डेढ़गांवा गांव में नाली पर मिट्टी डालने से गांव की निकासी बन्द हो गई है ।इससे नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा।ग्रामीणों को मजबूरी में नाबदान के पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। तेजबहादुर का आरोप है कि गांव के गौरीशंकर व पारसनाथ ने नाले पर मिट्टी डालकर पाट दिया है।इससे गांव का पानी निकासी अवरुद्ध हो गया है। जिससे लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।