Skip to content

कांवरियों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी,तीन घायल

कंदवा(चन्दौली)।सैयदराजा-जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर औरइया गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास कांवरियों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी । जिससे मैजिक मे सवार दस लोगों में से तीन कांवरिए गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।वहीं बाकी कावरियों को अंदरूनी चोटें आयीं ।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य बरहनी पहुंचाया ।जहां अखिलेश 38 , राजेश यादव 44 और विश्वदेव 50 की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।गोरखपुर निवासी चंद्रकान्त मिश्रा चार दिन पूर्व अपनी मैजिक से 10 कांवरियों को लेकर देवघर झारखण्ड गए थे । मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस गोरखपुर जा रहे थे ।वे अभी औरइया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी गई ।जिससे मैजिक में सवार कलेसर गोरखपुर विश्वदेव 50 , मोहम्मदपुर माफी गोरखपुर निवासी राजेश कुमार यादव 44 और मकरहा गोरखपुर निवासी अखिलेश 38 गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं मैजिक में सवार अन्य लोगों को काफी अंदरूनी चोटें आई । चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे राहगीरों ने 100 नंबर पर सूचना दिया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवरियों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार कर गम्भीर रुप से घायल कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कंदवा थानाध्यक्ष रहमतुल्लाह खां ने कांवरियों के बेहतर इलाज के लिए सहयोगी पुलिसकर्मियों को भी जिला अस्पताल भेंजा।