Skip to content

ड्रेस पाकर बच्चों के खिले चेहरे

कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खंड के कम्हरिया और पई गांव स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सोमवार को ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान कम्हरिया में मुख्य जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह झुन्ना व प्राथमिक विद्यालय पई में संजय चतुर्वेदी ने 59 7 छात्र-छात्राओं में दो दो सेट ड्रेस वितरित किया । मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दिया । ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह झुन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बने।इसके लिए सरकार मिड डे मील , निःशुल्क ड्रेस , निःशुल्क पुस्तक , बैग , जूता मौजा , स्वेटर , दूध , फल वितरण सहित कई विभिन्न योजनाएं चला रही है ।उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। संजय चतुर्वेदी ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया । इस दौरान सतेन्द्र सिंह , रविन्द्र सिंह , अनिल कुमार , प्रशांत सिंह , अनूप सिंह , परमानंद यादव , प्रवीण राय , विजय बहादुर पटेल , नामवर सिंह , पवन , कृष्णावती , मनोहर राम आदि लोग मौजूद रहे ।