कंदवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खण्ड के इमिलियां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार की दोपहर उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्र के किसानों व शिक्षकों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय और कई अन्य गांवो मे पौधरोपण भी किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के किसान महेंद्र प्रताप सिंह, जय नारायण सिंह सहित अन्य किसानों तथा शिक्षक आलोक सिंह, अरविंद कुशवाहा, जय प्रकाश त्रिवेदी, शिव मूरत सिंह आदि अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्राथमिक विद्यालय इमिलिया विद्यालय ,करौती और कम्हरियां में 30 अलग-अलग तरह के फलदार व छायादार पौंधे भी लगाए गए। इस अवसर पर अरविंद सिंह, दीपू शुक्ला , बृजेश सिंह बबलू, अजय पांडेय, अशोक पांडेय , अरविंद शर्मा, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।