Skip to content

65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम में 5500 पौंधा लगाने का लक्ष्य

कन्दवा(चन्दौली) । राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम के दसवें दिन सोमवार को औरइया गांव में 25 पौंधे लगाए गए । इस दौरान संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं इन्हें लगाना व बचना हम सबका दायित्व है ।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । संस्था के संरक्षक राहुल एजुकेशनल ग्रुप के राहुल तिवारी ने इसकी शुरुआत 20 जुलाई को मुम्बई में किया था । इसी क्रम में सोमवार को औरइया गांव में संस्था द्वारा 25 पौधे लगाए गए । इस दौरान संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने बताया कि संस्था ने पिछले साल 5305 पौंधे लगाए थे इस वर्ष 5500 पौंधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह गुड्डू , दीपू शुक्ला , मनीष सिंह , पवन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।