Skip to content

गर्भवती महिलाओं का आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ गोदभराई

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण मिशन योजना चला रही है जिसके तहत प्रत्येक माह के कार्यक्रम का कैलेंडर भी जारी किया हुआ है। इसी कैलेंडर के अनुसार जनपद के रेवतीपुर, मरदह, बिरनो, सैदपुर सहित कई परियोजनाओं पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं व उनके आने वाले बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए पुष्टाहार व उचित परामर्श देकर उनकी गोद भराई की गई।

सैदपुर परियोजना की सीडीपीओ माधुरी सिंह ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में सैदपुर परियोजनाओं की लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई का कार्यक्रम किया गया ।वहीं होलीपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान आई हुई सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही सुरक्षित प्रसव के बारे में भी बताया गया ।साथ ही उन्हें बताया गया कि प्रसव से पूर्व एक अतिरिक्त भोजन के साथ ही आयरन की गोली और कैल्शियम भी लेने के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं को इस बात की भी जानकारी दी गई कि प्रसव के उपरांत सभी गर्भवती महिलाएं बच्चे को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराए।इस दौरान स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। बदलते मौसम में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए ओआरएस के बारे में भी जानकारी दी गई।इन कार्यक्रमों को लेकर जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम एक पर्व जैसा लगता है जो हमारे लोक विधाओं से जोड़ती है। और बच्चे के प्रति सकारात्मक सोच भी सुनिश्चित करती है।इसी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व पंजीकरण गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में ही किया जाना आवश्यक है। जिससे उनको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, का लाभ दिया जा सके । उन्होने बताया किआंगनबाड़ी केंद्रों पर इन योजनाओं केबारे में भी जानकारी दी जाती है ।