Skip to content

एक वर्ष पूर्व नाबालिग को भगाने वाले दो युवक गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के असैदन्‍दपुर गांव से करीब एक वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में फरार चल रहे दो युवकों को बुधवार की सुबह बड़ेसर नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया। वही लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

उपनिरिक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पकडे गये युवक 20 वर्षीय मुन्ना राम पुत्र झापस राम निवासी परवारी जिला बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार तथा 21 वर्षीय रिंकू पुत्र विक्रमा निवासी भोखरी सैयदराजा जिला चंदौली के रहने वाले है। इन दोनों पर करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के असैचन्दपुर गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने का मुकदमा नाबालिग के पिता ने कोतवाली में पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस युवकों की खोजबीन कर रही थी और लगातार कई जगहों पर दबिश भी दी गयी लेकिन युवक पकड़ में नहीं आये। बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ेसर नहर पुलिया के पास से असैचन्‍दपुर गांव से नाबालिग लड़की को भगाने वाले दोनों युवक खड़े है। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और दबे पांव घेराबंदी कर दोनों युवक को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। पूछ-ताछ के बाद दोनों का मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया। युवको ने अपने अपराध को कबुल किया है। उन्‍होंने बताया कि लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। लडकी एक बच्चे की माँ बन गयी है। बच्‍चा अभी करीब 20 दिन का है। लडकी का मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।