गहमर। जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अपराध को रोकने एवं अपराधियो की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहों पर आकस्मिक जांच की जा रही है। साथ ही साथ वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। जिसके कारण अपराधी किस्म के लोगो मे भय व्याप्त है।
बुधवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ भदौरा बस स्टैंड से लेकर सेवराई गाव तक पैदल रुट मार्च किया गया। साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच पड़ताल भी की गयी। सड़क पर अतिक्रमण फैलाये दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे कर छोड़ा गया। पुलिस के इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप की स्तिथि बनी रही। बुधवार को हुई इस कारवाई में 11वाहनों का चालान, 1वाहन को सीज एवं 1500 रुपये समन शुल्क वसूला गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन मार्च था। साथ ही साथ लोगो को अपनी सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बढ़े इस वजह से यह मार्च किया गया था। साथ ही बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध नही होने दिया जाएगा। साथ ही साथ पूरे थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।