जखनियां। तहसील के भुङकुङा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बलभद्र गांव पहुंचे जहां पर पिछले रविवार को क्षत्रिय भाई को उसके घर के सामने मुस्लिम परिवार के लोगों ने बस इसलिए मार-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया कि वह भगवान का भजन सुन रहा था। जिसको लेकर गाली-गलौज करते हुए उसको घसीट कर अपने घर के अंदर ले गए और बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसकी हालत खराब हो गई और उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। इन सारी बातों को सुनकर जिलाध्यक्ष ने तुरंत क्षेत्राधिकारी जखनियां और कोतवाल भुङकुङा से तत्काल कार्रवाई कराते हुए तीनों को गिरफ्तार करवा कर जेल भेजने का कार्य किया।
बुधवार को पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर उनका हाल चाल लिया और कहा की इस दुख: की घड़ी में पूरा का पूरा क्षत्रिय समाज आपके साथ है।आपकी पूरी मदद संगठन के द्वारा की जाएगी और वहां उपस्थित कोतवाल भुङकुङा को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाए और ऐसा प्राणी जो बार बार गलती करता है। उसके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके और अपराध करने से दूर रहे।इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब हमें अजान सुनने में कोई परहेज नहीं है।तो उन्हें भी हनुमान चालीसा और भजन सुनने में कोई परेशानी नही होना चाहिए। क्योंकि यह भारत देश सभी का है। यहां पर अजान भी सुनना होगा भजन सुनना होगा गुरूवाणी भी सुननी होगी और ईशा का संदेश भी सुनना पड़ेगा। अगर यह नहीं सुन सकते सिर्फ अजान सुनना चाहते हैं।तो फिर कहीं अपना दूसरा ठिकाना चुन ले जहां सिर्फ अजान सुनाई देता हो अन्यथा फिर कोई ऐसी गलती करेंगे तो उन्हें हम लोग इस समाज से उठाकर अलग फेंक देंगे अगर समाज में रहना है।तो सबके साथ भाई चारे के साथ रहना होगा और फिर इस तरह की कोई अगर हिमाकत की तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर उनको अच्छे से अच्छा सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, अभय सिंह ग्राम प्रधान मनिहारी, शिवम सिंह, मूलन सिंह, चंदन सिंह, जयराम सिंह, उमेश सिंह, हरिओम सिंह, राणा प्रताप सिंह, मिथिलेश सिंह, आलोक कुमार सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।