जमानियां। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर गुरूवार को शिक्षा क्षेत्र जमानियां से समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आहुत की गयी। जिसमें प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बढान के लिए चर्चा की गयी।
बैठक को संबंधित करते हुए प्रथम संस्था के प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को सामान्य शैक्षिक स्तर के साथ अन्य विषयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाए जाने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। जिस पर सभी शिक्षकों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक स्तर को बेहतर करने के लिए प्रत्येक एनपीआरसी ने दो विद्यालय, एबीआरसी ने तीन विद्यालयों तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन विद्यालयों को गोद लिया गया है ताकि इन विद्यालयों के शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जा सकें। उन्होंने बच्चों के शैक्षिक स्तर को उपर करने के लिए कई टिप्स दिये गये। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव, एबीआरसी भूपेन्द्र कुमार, एबीआरसी धर्मराज सिंह, एबीआरसी ओम प्रकाश सिंह, एबीआरसी अनिल गुप्ता, एनपीआरसी अजय राय, पुनित पाण्डेय, बद्री चौबे आदि सहित प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।