गाजीपुर। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एवं मौसम में होने वाले बदलाव, गिरते हुए भू-जल स्तर तथा प्रदेश को वन संपदा से हरा-भरा करने हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कुशल नेतृत्व में इस वर्ष पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का 09 अगस्त को रोपण कर ‘‘ वृक्ष महाकुम्भ‘‘ मनाया जायेगा।
इस ‘‘वृक्ष महाकुम्भ‘‘ में 41.50 लाख पौध का रोपण किया जाना है। यह रोपण जन सामान्य, स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न सामाजिक उत्थान में लगे संस्थानों, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, सामान्य ग्रामीण किसान एवं जनपद में 22 विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। इस ‘‘ वृक्ष महाकुम्भ‘‘ में सबसे ज्यादा 25.23 लाख पौध का रोपण ग्राम्य विकास, पंचायती एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से, 2.10 लाख पौध उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा में अध्यनरत बच्चों द्वारा लगभग 2.10 लाख पौध, कृषि विभाग एवं पंजीकृत कृषको द्वारा 0.71 लाख, नगर पालिका एवं नगर पंचायतो द्वारा 0.31 लाख पौध का रोपण किया जायेगा। शेष उद्योग, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, सिंचाई, रेंशम, पशुपालन, सहकारिता, विद्युत, स्वास्थ्य, पुलिस, रेलवे विभाग एवं एन0सी0सी0 के बच्चों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा 7.53 लाख पौध का रोपण किया जायेगा। यह वृक्षारोपण जनपद में विभिन्न सामुदायिक भूमि, सड़क, नहर रेल की पटरियों, गंगा नदी के किनारे, स्कूल, विद्यालय के प्रांगण, विभिन्न संस्थाओं की भूमि एवं औद्योगिक संस्थानों एवं नगर पालिका की भूमि पर किया जायेगा। सरकार के मंशा के अनुरूप प्रचुर मात्रा में वन विभाग द्वारा सहजन, सागौन, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, शीशम, अर्जुन, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 49.50 लाख पौध जनपद की 22 पौधशालाओं में तैयार किये गये हैं जिनसे जन-जन द्वारा वृक्षारोपण की मुख्यमंत्री की आकांक्षा के अनुसार इन पौधो को विभिन्न विभागो को वन विभाग द्वारा निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने जनमानस से अपील की है कि इस वृक्षारोपण महाकुम्भ में शामिल होकर मुख्यमंत्री द्वारा संकल्पित 09 अगस्त को भारत छोड़ों आन्दोलन की वर्षगाठ पर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर जनपद को हरा-भरा करने की अपील की जाती है।उक्त आशय की जानकारी प्रभागीय निदेशक सा0वा0वनप्रभाग गिरीशचन्द्र त्रिपाठी ने दी।