Skip to content

युनिफार्म वितरण समारोह के आयोजन में वितरित किये गये 205 बच्‍चों को ड्रेस

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार की दोपहर यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 205 बच्‍चों को ड्रेस वितरित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि स्वागत गान से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि किस प्रकार से शिक्षित हो कर हम स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान कर सकते हैं और शिक्षित होकर अपना उत्थान कर सकते हैं। वहीं विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि ड्रेस वितरण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके द्वारा बच्चों में आर्थिक विषमता के कारण होने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को समाप्त कर उच्च कोटि की शिक्षा छात्र ग्रहण करें। इसके जरिए समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को भी अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। कहा कि सभी को प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिये सार्थक प्रयास करना होगा। यह शिक्षकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम के अंत में हेतिमपुर के प्राथमिक विद्यालय के 421 के सापेक्ष 100 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 296 में से 105 उपस्थित बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। उक्त अवसर पर एबीआरसी भूपेंद्र कुमार, धर्मराज सिंह, मनीष सिंह, अनिल गुप्‍ता, प्रशांत त्रिपाठी, रेणू सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, बिन्‍दू गुप्‍ता, निलेश, अरविन्‍द्र सिंह, विनित सिंह, संतोष, गोरख कुमार, श्रवण गुप्‍ता आदि मौजूद रहे।