Skip to content

यूनिफार्म मिलते ही बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान

गहमर। स्थानीय गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार की सुबह 10 बजे से न्याय पंचायत गहमर से आच्छादित 19 प्राथमिक व 5 उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बच्चियों को निःशुल्क स्कूली यूनिफार्म का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानिया विधायक सुनीता सिंह द्वारा बच्चो के बीच ड्रेस का वितरण किया गया । न्याय पंचायत के कुल पंजीकृत 2569 बच्चों के सापेक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय गहमर के 221 बालक बालिकाओ के बीच ड्रेस का वितरण किया गया । लोगो को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि देश व समाज हित में शिक्षक व बच्चों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को पूर्ण मनोयोग एवं ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा एवम भरोसा दिलाया कि मेरे द्वारा जो भी सम्भव हो सकेगा सरकारी विद्यालयो में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती रहूँगी । विद्यालय की बच्चियों ने योगा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अभिभावक व शिक्षकों एवम अथितियों का मन मोह लिया । योगा करने वाली बच्चियों को विधायिका ने अपने तरफ से योगा करने हेतु ड्रेस उपलब्ध कराने हेतु घोषणा की । विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा जी ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के संयोजक व संचालक संजय सिंह समन्वयक न्याय पंचायत गहमर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह, रंजन सिंह, राकेश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, रामनारायण कुशबाहा, विकास यादव , अमरेंद्र सिंह, अवधेश चौबे, जयवीर, प्रेमचन्द, नागसेन, राजेश यादव, लाल बहादुर, कीर्ति कुमारी, विद्यापति, उपेंद्र, विनोद कुमार, ह्दय नारायण चौधरी , दिलीप पटेल, मनीष सिंह ,हशीब खां, शशि सिंह, चन्दन उपाध्याय ,बिट्टू सिंह, हरिओम सिंह ,दीनानाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे ।