Skip to content

राशन लेने में लाभार्थीयों को हो रही है परेशानी

जखनिया। तहसील के धामूपुर गाँव निवासी अनिकेत चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर गुहार लगायी है कि गाँव के कोटेदार नूरहसन द्वारा राशन वितरण में मनमानी की जा रही है। जिस कारण से उसका कोटा निरस्‍त है।

ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार नूरहसन अहमद राशन वितरण में मनमानी करता है और पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद कई लोगों को राशन नही देता है। जिसकी शिकायत कई-कई बार संबंधित अधिकारियों से किया गया। जिसमें जांच में अनियमितता पाई गई। जांचोपरांत अनियमितता पाए जाने पर 5 फरवरी 2019 को कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद लाभार्थीयों को दूसरे कोटेदार विश्राम यादव के यहाँ से सम्बद्ध कर दिया गया। जिससे लाभार्थीयों को राशन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थीयों ने निलंबित कोटेदार नूरहसन अहमद का लाइसेंस निरस्त करते हुए गाँव के ही किसी पात्र व्यक्ति के नाम राशन की दुकान आवंटित करने की मांग की है।