गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में केंद्र कार्यालय पर 1 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित किए जाने वाले
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने गुरूवार को किया गया।
इस अवसर पर नव चयनित एनवाई भी एवं युवा मंडलों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में युवाओं ने जनपद को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। 01 अगस्त से 15 अगस्त के बीच लोगों को समझाना है कि खुले में शौच ना करें । इसके लिए रैली ,गोष्ठी, नालियों की सफाई ,डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाने का कार्यक्रम बृहद रूप में चलाया जाएगा। जिससे एक स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर युवाओं को राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ सिंह यादव, अंगद सिंह यादव ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। नेहरू युवा
केंद्र के लेखाकार सुभाष प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर रमेश राजभर ग्राम प्रधान प्रशिक्षक रामाधार सिंह यादव खेल प्रशिक्षक के साथ-साथ पूर्व एन वाइ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं ने स्वच्छता की शपथ ली और संकल्प लिया कि हम अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान को बड़े स्तर पर आयोजित कर करेंगे।