मरदह। बिजली विभाग की लपरवाही से हो रही 150 घर ग्रामीण वासियो को परेशानी।हैदरगंज ग्राम सभा में दलित और यादव बस्ती के बीच जगदीश यादव के खेत के पास लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर दो महीने से जला हुआ है।
कोई सुनवाई अब तक नही हुई ग्रामीणो का कहना है की हमने कई बार ट्रांसफार्मर के लिये आन लाइन किये। विद्युत सब स्टेशन, विभाग के जेई तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ग्राम के निवासियों का कहना है कि लाइट न होने के कारण हम लोगों की धान की नर्सरी सुख रही है तथा जन जीवन अस्त-व्यस्त होते हुए 150 घर के इलेक्ट्रॉनिक समान शो पीस बन गये। अंधेरे में रात गुजारे को विवश है। गांव के ग्राम प्रधान उदयभान राजभर, श्रवण राजभर, सुरज कश्यप, राजीत यादव, अवधेश कुमार ,लल्लन राजभर, रामकृत सिपाही, रामअधार यादव, राजेन्द्र प्रसाद, हीरा राम, राजपति,चन्द्रीका राम, शिवचन्द राम, रामकृत राम, राजीत यादव, राजेन्द्र प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश राजभर,लोगों ने बताया कि जल्द-जल्द से जल्द टांसफार्मर नहीं लगा तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होगे। विभाग के जेेेई नीरज सोनी बताया कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लग जाएगा।