Skip to content

एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर हुए ग्रामीण शांत

कासिमाबाद । थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास एक अवैध झोलाछाप चिकित्सक के सहारे चल रहे हॉस्पिटल में सुनीता राम पत्नी अनिल राम निवासी-पृथ्वीपुर, थाना-मरदह को गांव की आशा किरण ने बहला-फुसला कर ब्लॉक मुख्यालय के पास अवैध चिकित्सक के पास डिलीवरी कराने के लिए बुधवार लायी थी। ऑपरेशन करने के बाद अचानक महिला को अचानक खांसी और रक्त प्रवास शुरू हो गया। स्थिति देख डॉक्टर ने अपने हॉस्पिटल से बाहर मरीज को कर दिया।

मृतका के परिवार वालों ने जैसे ही सुनीता देवी को कहीं अन्यत्र हॉस्पिटल ले जाने के तैयारी में थे।कि तब तक सुनीता की मृत हो गई।इस अवैध चिकित्सक के घोर लापरवाही के कारण हुई मौत से आहत मृतक के परिवार एवं ग्रामीणों ने कासिमाबाद चौक को घंटों चक्का जाम कर दिया। देखते ही देखते चारों तरफ सङक पर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी।प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद ग्रामीणों ने घंटो तक रास्ता जाम किया रहा। जिससे स्कूली बच्चे आते जाते राहगीर परेशान नजर आए।घटना की जानकारी होने पर  मौके पर पहुंचे कासिमाबाद एसडीएम मंसाराम वर्मा क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया तब जाकर पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राहगीरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था  समाजसेवी चंदन सिंह के कारनामे जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने में बहुत कङी मशक्कत की ग्रामीणों ने उनके कार्य को बड़ा सराहा।कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि अवैध चिकित्सक के ऊपर मुकदमा कर तलाश की जा रही है।एवं सीएमओ कार्यालय ने अवैध हॉस्पिटल को सीज कर दिया हैं।