Skip to content

क्राईम रोकने के लिए पुलिस कर रही गश्त

महिला आरक्षी का नाक पर रुमाल रख कर रूट मार्च करना बना चर्चा का विषय

जमानियां। पुलिस विभाग क्राईम को रोकने के लिए जद्दोजहत कर रही है। इसको लेकर सुबह- शाम नगर सहित आस पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस रूट मार्च कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। ताकि अपराधियों में खौफ हो और अपराध पर अंकुश लगाया जा सकें।

शुक्रवार की सुबह जब भारी संख्या में पुलिस बल रूट मार्च के लिए कस्‍बा बाजार में निकली तो पहले लोगों को लगा कि कही कोई घटना हुआ है लेकिन कुछ ही पल में साफ हो गया कि प्रतिदिन की भांति पुलिस रूट मार्च कर जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। इस रूट मार्च में महिला आरक्षी भी मौजूद रही।रूट मार्च के दौरान महिला आरक्षी द्वारा नाक पर रुमाल रख कर चलना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।एक ओर जहाँ सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ो रुपया खर्च रही है वही नाक पर रुमाल रखकर चलना स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहा है।
इस सम्बंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि यह एक रूटिंग वर्क है। जिसके तहत उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा पैदल रूट मार्च किया जाता है और अतिक्रमण सहित अन्‍य गतिविधियों पर नजर रखा जाता है।