जमानियां। स्थानीय कोतवाली का शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली में पहुंचे जहां उन्हें पहले सलामी दी गयी। जिसके बाद उन्होंने थाने के मालखाना, हवालात, भोजनालय, आरक्षी आवास, भोजनालय, शौचालय और थाना परिसर में खड़े लावारिश वाहनों आदि का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति, अपराध रजिस्टर, भूमि रजिस्टर आदि के रखरखाव के आवश्यक निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मियों को मद भाषी बनने का निर्देश दिया। वही उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछितों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है और नागरीको की सुरक्षा के लिए है। जनता से व्यवहार ठिक होना चाहिए। कहा कि खुद को भी अनुशासित और कानून का पालन करने वाला बनाना होगा। इस अवसर पर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, उपाधिक्षक देवेन्द्र नाथ सिंह, उपाधिक्षक राजीव, उपाधिक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपाधिक्षक रामेश्वर राय आदि सहित कोतवाली के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।