Skip to content

सड़क गढ्ढो में तब्दील,आमजन परेशान

कन्दवा(चन्दौली) ।बरहनी विकास खण्ड का इमिलिया-घोसवा सम्पर्क मार्ग पिछले 10 वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ।मार्ग पर बची पट्टियां बताती हैं कि यहां कभी सड़क थी।मार्ग पर इतने गढ्ढे हैं कि इस पर पैदल चलना भी लोगों के लिए लोहे के चने चबाने के समान महसूस होता है ।कई बार गुहार के बाद भी आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया । इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है ।
सड़कें किसी भी गांव या शहर के विकास का पहिया होती हैं ।बावजूद इसके इमिलिया – घोसवा सम्पर्क मार्ग मात्र एक काली पट्टी के रूप में अवशेष है ।यही काली पट्टी बताती है कि यहां कभी सड़क रही होगी। इमिलिया से घोसवा संपर्क मार्ग की सड़क पिछले 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त है उस मार्ग से इमिलिया , घोसवा , डैना , जमुड़ा , बरडीहा , बरहनी , गोरखा , भरहुलिया , चिल्हारी आदि एक दर्जन गांवों के लोगों आवागमन होता रहता है । बारिश होने के बाद लोगों को मार्ग पर आवागमन करना काफी कठिन हो जाता है। मार्ग पर 2008 – 09 में बिछाई गई तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं पता नहीं चलता ।वहां केवल गड्ढे ही गढ्ढे दिखाई देते हैं ।इसके चलते मार्ग पर वाहन तो क्या लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाष उर्फ अनुज सिंह , हरीश सिंह , मनीष सिंह , अनूप सिंह , अभिषेक सिंह , मुन्ना सिंह , सन्तोष यादव , अजय सिंह आदि लोगों ने लोक निर्माण विभाग की उदासीनता पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है । लोगों का कहना है कि मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं किया गया ।जिसका खामियाजा क्षेत्रीय ग्रामीण भुगतने के किए बाध्य हैं ।आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है ।