Skip to content

अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गहमर। प्रवर्तन दल विद्युत विभाग के गाजीपुर टीम द्वारा विद्युत चोरी के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे कुल 7 लोगों के खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । विद्युत विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार की देर शाम प्रवर्तन दल विद्युत विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत चोरी से संबंधित सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें वेल्डिंग की दुकानों, पम्पिंग सेट, आटा चक्की मिल, रेस्टोरेंट्स ,होटल सहित बड़े-बड़े कांप्लेक्स के ऊपर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान तहसील क्षेत्र के अवैध रूप से विद्युत उपभोग कर रहे कुल 7 लोगों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल ए के सिंह द्वारा गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली विभाग के द्वारा की गई इस अचानक छापेमारी से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इन 7 लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रवर्तन दल के इस टीम में प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह, एस डी ओ सत्यनारायण प्रसाद, जे ई रामप्रवेश चौहान, जे ई पंकज चौहान ,एस आई निसार अहमद ,श्री प्रकाश, प्रमोद कुमार चौबे आदि शामिल रहे।