Skip to content

पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जमानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन साइन पब्लिक स्‍कूल के पर्यावरण क्‍लब के छात्र छात्राओं ने सर्वोदय जन कल्‍याण समिति के तत्‍वधान में शनिवार को विद्यालय परिसर सहित फुल्‍ली ग्राम सभा में पौध रोपण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, नीम, अशोक आदि के फलदार एवं छायादार वृक्ष के पौधे लगाये गये।

कार्यक्रम की शुभारंभ समिति के संस्थापक चेयरमेन सर्वानन्‍द सिंह ने पौध रोपण कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक संख्‍या में कट रहे हरे पेड़ पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ दिया है। पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए पौध रोपण बहुत जरूरी हो गया है। दिन पर दिन पर्यावरण दिख रहे बदलाव पर्यावरण के असंतुलित होने के वजह से दिख रहा है। वही विद्यालय के अध्‍यक्ष चन्‍द्र शेखर सिंह एवं प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण एवं संतुलन के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक रहने की सलाह दी ताकि हमारी आने वाली पीडियों को पर्यावरण संबंधित समस्याओं से मुक्‍ती मिल सके। इस उद्देश्‍य को ध्‍यान मे रखते हुए प्रत्‍येक वर्ष पर्यावरण क्‍लब के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर सहित सेवकों के किनारे सैकड़ों पौधे लगाये जाते है। जिसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पर्यावरण क्‍लब के प्रभारी महेश्‍वर नाथ सिंह, सदरे आलम आदि लोग मौजूद रहे।