Skip to content

दुकान बन्द कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशो ने हमला कर लूटा

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के स्‍टेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास शुक्रवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा स्‍टेश्‍नरी दुकान संचालक पर लोहे की रॉड से हमला कर 24 हजार रूपये लूट लिया। पीडित दूकान संचालक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी।

चंदौली जनपद के डेढगांवा गांव निवासी 25 वर्षीय रजनीकांत सिंह पुत्र स्‍व बृज किशोर सिंह ने बताया कि उसकी कापी किताब की दूकान स्‍टेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास है। शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर अपने घर जाने के लिए जैसे ही मोटर साइकिल पर बैठा तो कुछ युवकों ने पीछे से रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसे सर में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया। बदमाशों ने पहले उसका पैसों का बैग छिन लिया और फिर जेब में रखी मोबाइल निकाल ली। जब दूकान संचालक ने इसका विरोध किया तो उसे मार पीट कर मरा समझ कर मौके से निकले। पीडित ने बताया कि दुकान की चाभी सहित 24 हजार रूपये रखे थे। इस दौरान बदमाशों ने उसकी मोबाइल छिन कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त कर दिया ताकि घायल दूकान संचालक किसी को फोन कर घटना की सूचना न दे सकें। संचालक की चीख पुकार सुन कर आस पास के लोग मौके पर जुट गए। जिसके बाद घायल अवस्‍था में दूकान संचालक कोतवाली की ओर जा रहा था तभी गश्‍त कर लौट रहे कोतवाल विमल कुमार मिश्रा को देख उसने पूरा वाक्‍या बताया। जिस पर कोतवाल ने चौकी प्रभारी को घटना स्‍थल पर पहुंचने तथा संदिग्‍ध व्‍यक्ति की तलाश शुरू करने का निर्देश दिया। वही घायल युवक को अपने वाहन से प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले गये। जहां से उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीडित दूकान संचालक की तहरी पर मुकदमा दर्ज कर नामजद हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्‍द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।