मरदह।ब्लाक के इंदौर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आँगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण की नींव रखी गयी।केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे अभियान कुपोषण को देना है मात करना है देश से खत्म के तहत रविवार को ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर के नेतृत्व में विधिवत विधि विधान से भूमि पूजन किया गया तथा नींव में पांच ईट रखकर छ: लाख आठ हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस आंगनवाड़ी केन्द्र की आधारशिला रखी गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर ने बताया कि इस आंगनवाड़ी केन्द्र के बन जाने से गांव सहित दर्जनों गांव के बच्चों व माताओं को समय से सरकार कि महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे यह क्षेत्र कुपोषण को भी मात देने में सक्षम होगा।इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक दीनानाथ राम, एनपीआरसी अमरनाथ राम, रामविलास राम, सत्येन्द्र सिहं, शोभना, व्यास प्रसाद, राकेश यादव, पप्पू सिहं, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार यादव मौजूद रहे