Skip to content

नहर में पानी न आने से किसान परेशान,एसडीएम को दिया पत्रक

गहमर। तहसील क्षेत्र के कई गांवो के नहरों में पानी ना आने से किसानों की धान की रोपनी का कार्य नहीं हो पा रहा है जिसे आजिज आ कर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दल उपजिलाधिकारी सेवराई को लिखित पत्रक देकर नहर में पानी छुड़वाये जाने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांवों की खेती का कार्य नहर के सहारे ही टिकी हुई है। अब जब धान के रोपाई का कार्य होना प्रारंभ हुआ है। तब चक्काबाध से छोड़ा गया नहर में पानी को कई जगह रोक लिए जाने से तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है । जिसके कारण किसानों की खेती प्रभावित हो रही है ।इसी परिपेक्ष में पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल दल उपजिलाधिकारी सेवराई एवं एक्स ई एन नहर विभाग को लिखित पत्रक देकर पानी दिए जाने एवं जिस गांव में पानी को रोका जा रहा है वहां पर पुलिसकर्मी लगाकर पानी को सुचारू रूप से चालू कराए जाने की मांग की है । गहमर गांव निवासी किसान सुनील सिंह ने बताया कि पचौरी से पहले दबंगई के बल पर नहर का पानी रोक लिया जा रहा है जिससे हमारे पास पानी नहीं आ पा रहा है। और हमारी खेती पिछड़ती जा रही है इस संबंध में हमने नहर विभाग के जेई व अधिशासी अभियन्ता से शिकायत भी की है। इस संबंध में जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि पानी छोड़ दिया गया है और हमारी टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है और कहीं पर भी कोई अवैध तरीके से पानी रोकता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों के प्रतिनिधिमंडल दल में मुरली कुशवाहा, विमलेश सिंह, बाल्मिक सिंह, शिवनाथ पायलट, बसावन धोबी, विंध्याचल उपाध्याय ,राजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।