मरदह।शिक्षा क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित माता जीऊती आर्दश इण्टर कालेज के परिसर में रविवार को शिक्षण संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक हुई जिसमें विद्यालय के पठन-पाठन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया तथा शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाने पर बल देते हुए।विद्यालय के सभी क्रिया कलापों को आनलाइन होने पर एक दूसरे का मुंह मिठा कराकर प्रसन्नता व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डां संजय सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय में सभी पठन-पाठन कार्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्ण हो चुके तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे डिजिटल इण्डिया का सपना साकार करते हुए इस ग्रामीण अंचल में पहला विद्यालय आनलाइन होने का अवसर मिला जिससे पूरा विद्यालय परिवार प्रसन्न है।विद्यालय में छात्र छात्राओं का प्रवेश,उपस्थिति,फीस शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति व मानदेय सभी आनलाइन होने के साथ ही प्रत्येक कमरे में सीसी टीवी कैमरे,वाइस रिकार्ड्स,तथा साइंस के छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर युक्त शिक्षण कार्य दिया जा रहा है।सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला भी मौजूद है।विकासखंड में यह पहला विद्यालय है जहां हर व्यवस्था आनलाइन दर्ज कि जाती है।छात्र,छात्राओं अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाओं में जहां प्रसन्नता व्यक्त की वहीं पूरे शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल इण्डिया के नारे को बुलंद करने पर हर्ष का माहौल हैं।इस अवसर पर प्रबंधक रामाधार यादव, साफ्टवेयर डेवेलपर कन्हैया गुप्ता, प्रसन्नजीत कुशवाहा, गुलाब राम, रामअनुज उपाध्यक्ष, भीम राम, वीरेन्द्र राम, प्रशांत कुशवाहा, यशवीर स्वामी, अशोक यादव, अरूण कुमार, कृष्णमोहन राय, कु.नन्दनी राय, कु.चन्दा यादव, कु.नीतू यादव, कु.संगीता यादव, कु.आरती, नागेश्वर, खरभू यादव आदि लोग मौजूद रहे।