Skip to content

हाई मास्ट लाइट नहीं जलने से नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

कन्दवा(चन्दौली)।क्षेत्र के बरहनी चौराहे पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना से लगा हाई मास्ट लाइट नहीं जलने से नाराज लोगों ने रविवार को जमकर नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । चेताया कि अगर जल्द से जल्द कनेक्शन कर लाइट नहीं जलाई गई तो हम सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने को विवश होंगे ।
बरहनी स्थित औरइया पट्टी लाल चौराहे पर रोशनी के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत करीब 8 माह पूर्व एलईडी सेमी हाई मास्ट लाइट लगवाया गया है।जिसमें चार बड़ी बड़ी लाइटें लगी हुई हैं । प्रदर्शन कारियों का आरोप था कि पोल गाड़कर लाइट तो लग गई लेकिन अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं किया गया है ।जिससे एलईडी सेमी हाई मास्ट लाइट केवल शोपीस बनी हुई है ।जिससे शाम ढलते ही चौराहे पर अंधेरा पसर जाता है । हाई मास्ट लाइट में कनेक्शन के लिए लोगों ने कई बार गुहार लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । प्रदर्शन कारियों का आरोप था कि लोकसभा चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने के लिए हाई मास्ट तो लगाया गया लेकिन उसके लिए बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गई ।इससे नाराज लोगों का धैर्य रविवार को टूट गया और वे जमकर नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे ।प्रदर्शन करने वालों में मुसाफिर तिवारी , अजय , नारद प्रसाद , मुराहू गुप्ता , जमालुद्दीन , सन्तोष , शमशेर अली , विकल्प कुमार , सोनू , अनिल तिवारी , सन्दीप , यशवंत , विशेश्वर गुप्ता आदि लोग शामिल रहे ।