Skip to content

जिलाध्यक्ष ने 173 छात्र-छात्राओं को वितरित किया ड्रेस

कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खंड के इमिलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाष सिंह उर्फ अनुज सिंह व प्रधानाध्यापक अरविन्द कुशवाहा ने 173 छात्र-छात्राओं में दो दो सेट ड्रेस वितरित किया । ड्रेस पाकर बच्चे चहक उठे ।
इस अवसर पर बोलते मुख्य अतिथि प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष प्रभाष सिंह उर्फ अनुज सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं ।जब तक ये शिक्षित नहीं होंगे तब तक देश विकसित नहीं हो सकता ।बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बना सके इसी को ध्यान में रखकर सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रही है। सरकार का उद्देश्य है कि देश में कोई भी बच्चा बेहतर शिक्षा से वंचित ना रहने पाए ।इसके लिए सरकार की ओर से विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन , बैग , मुफ्त किताबें , ड्रेस , फल , दूध , जूता – मोजा , स्वेटर आदि दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप भले ही एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढाएं ।इस अवसर पर आदि लोग मौजूद रहे ।आलोक सिंह , मस्तराम साहू , ज्योति , अरुण साहू , गिरजेश सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्रा आदि लोग मौजूद रहे ।