गहमर। क्षेत्र के देवल गांव के बाबा कीनाराम घाट स्थित घटवारी मां के मंदिर परिसर में नाग पंचमी के दिन ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के सौजन्य से मैराथन दौड़, लम्बी कूद और दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अंगवस्त्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
नाग पंचमी पर होने वाले इस विशेष तरह दंगल प्रतियोगिता में वाराणसी, बलिया, मऊ, हनुमान अखाड़ा गाजीपुर, रामगढ़ बिहार सहित अन्य जगहों के दर्जनों दंगल पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक ग्राम प्रधान पति नरेंद्र प्रताप सिंह ने मैराथन दौड़ में शामिल करीब 60 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। हरिकेशपुर से कर्मनाशा पुल तक तीन किमी इस मैराथन में अमन राजभर प्रथम, लालबाबू चौधरी द्वितीय, मंटु चौधरी तृतीय स्थान पाकर प्रतियोगिता में खिताब जीता। लम्बी कूद में प्रतिभाग किये 75 प्रतिभागियों में मोहन राजभर प्रथम, अभय कुमार द्वितीय और मिथिलेश कुमार तृतीय रहे। दंगल प्रतियोगिता में रामपुर के नागा पहलवान ने जबरदस्त मुकाबले में बेमुआ के आनंद को पटखनी दी। सुनील गाजीपुर ने वीरा पहलवान बलिया को चित्त कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नाग पंचमी के दिन दंगल प्रतियोगिता का इस तरह का आयोजन बहुत ही कम देखने को मिलता है ऐसे में बिलुप्त हो रही इस खेल को ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान के द्वारा आयोजन पर खुशी है। इस तरह के आयोजन से जहाँ लोगो को दमखम का मजेदार खेल देखने का मौका मिल रहा है वही क्षेत्र के युवाओं में भी ललक बढ़ेगी और वह अपनी शारिरिक दक्षता के प्रति गंभीर हो इस तरह के खेल में हिस्सा लेंगे। सभी विजयी प्रतिभागियो को प्रोत्साहन राशि, एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व ग्राम प्रधान पति नरेंद्र प्रताप सिंह ने साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। निर्णायक की भूमिका कन्हैया यादव और मिथिलेश सिंह रहे।
इस मौके पर मिथिलेश सिंह, नमो नरायण उपाध्याय, राकेश सिंह, विपुल सिंह, दशरथ चौधरी, प्रमोद पासवान, रोशन चौधरी, श्रीराम कुशवाहा, रामइकबाल सिंह यादव, डॉ विजय बहादुर सिंह, नथुनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।