Skip to content

सावन मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

गहमर। सावन मास के तीसरे सोमवार के दिन क्षेत्र के सभी शिवालयों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शिव भक्त अलसुबह से ही शिवालय एवं अन्य मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जल, बेलपत्र एवं अन्य सामग्रियों को चढ़ा कर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करते नजर आए ।

गांव के अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर पर अल सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इसके अलावा नागपंचमी होने के कारण गांव के बकस बाबा धाम पर जनपद के साथ साथ बिहार एवं उत्तर प्रदेश के गैर जनपदों से भी लोगों ने पूजा अर्चना की। मनिहार वन स्थित मनभद्र बाबा, मां कामाख्या धाम आदि मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रत्येक मंदिरों में फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह हमराहीयो के साथ प्रत्येक मंदिरों एवं शिवालयों का चक्रमण करते नजर आएं।