Skip to content

हाईटेंशन तार टूटने से 120 गॉवों की बत्ती गुल,किसान परेशान

कंदवा(चन्दौली)।क्षेत्र के अमड़ा विद्युत उपकेन्द्र को आने वाला 33 हजार लाइन का तार सोमवार की सुबह करीब सात बजे टूटने के चलते अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई ।जिससे 120 गांवों 70 राजकीय और सैकड़ों निजी नलकूपों और बिजली से चलने वाले कई प्रतिष्ठानों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । लोगों के मोबाईल और इन्वर्टर शोपीस बनकर रह गए ।

अमड़ा विद्युत उपकेंद्र की मुख्य आपूर्ति गाजीपुर जनपद के जमानिया उपकेंद्र से होती है ।जिससे असना , धीना , रेरुआ ककरैत ,जेवरियाबाद औऱ विश्व बैंक फीडर संचालित होते हैं । इन फीडरों से 120 गांवों के साथ 70 राजकीय नलकूपों के अलावा सैकड़ों निजी नलकूपों और विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों को विद्युत आपूर्ति होती है । सोमवार की सुबह करीब सात बजे 33 हजार लाइन का तार जमानिया थाना क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव के पास अचानक टूट गया ।जिसके चलते अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित असना , ककरैत , धीना , जेवरियावाद, ररूवा और विश्व बैंक फीडर से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।जिससे लोगों को भीषण उमस में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा । सुबह से हो बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है । बिजली के अभाव में लोगों के घरों में रखे इन्वर्टर और मोबाईल शोपीस बनकर रह गए हैं ।वहीं किसानों को भी तमाम तरह की दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं ।लगातार बढ़ रही उमस से लोगों में काफी बेचैनी है ।इस सम्बन्ध में एसडीओ विद्युत कमालपुर धर्मदेव प्रसाद ने बताया कि 33 हजार लाइन का तार टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है ।विद्युतकर्मी फाल्ट ठीक करने में जुटे हैं शाम तक आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है ।