जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मंगलवार को 6 वारंटियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।
विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा के दिशा निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद तीनों टीम धर पकड़ के लिए कोतवाली से रवाना हुई। जिसमें से एक टीम कोतवाल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सरूझा गांव पहुंची। जहां से सत्येन्द्र राम पुत्र लालमुनी राम को पकडा गया। वही उपनिरिक्षक राजिव तिवारी देवरियां पहुंचे जहां दिनेश कुमार कुशवाहा उर्फ बाबा पुत्र जग्गु सिंह को उसके घर से पकडा गया। वही देवेन्द्र नाथ सिंह ने धनौता गांव से धिरेन्द्र पुत्र पुरन‚ अशोक पुत्र भीम‚ अनिल पुत्र दुखरन‚ सुनील पुत्र दुखरन को उसके घर से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने बताया कि विभिन्न मामलों में वाछित चल रहे 6 अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके लिए तीन टीमें बनायी गयी थी जिसने रणनीति के हिसाब से काम किया जिस पर कामयाबी मिली और सभी को पकड लिया गया।