Skip to content

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बनाये गये गोल्डेन कार्ड

जमानियां। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सैकड़ों लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। ये कार्ड धारक सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

सुबह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की भीड़ गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए लगी रही। सोमवार को कुल 108 कार्डो के त्रुटि पूर्ण नाम एवं छुटे हुए सदस्यों के नाम जोड़े गये । इस संबंध में जिला आईटी मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत चिंहिनत शत-प्रतिशत परिवारों को इसका लाभ पहुंचाना है। गोल्डेन कार्ड प्रदान करने की गति में तेजी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कैंप लगा कर गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे है। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी डां रूद्रकान्त सिंह ने बताया कि सरकार की योजना के तहत बनाये गये कार्डो में कई त्रुटि है। जिसका सुधार और कार्ड में छुटे हुए लोगों के नामों को जोडा जा रहा है। वर्तमान समय में नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। यह कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत त्रुटि सुधार एवं नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।