Skip to content

रेलिंग विहीन पुलिया दे रही हादसों को निमंत्रण

कंदवा(चदौली)।धीना डेढ़गांवा माइनर पर नूरी गांव के समीप बनी पुलिया रेलिंग विहीन हो गई है जो दुर्घटना को दावत दे रही है।पुलिया के टूटी रेलिंग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। इसे लेकर लोगों में काफी  नाराजगी व्याप्त है ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके मरम्मत की मांग की है।

धीना जमानिया मार्ग पर नूरी गांव को धीना जमानिया मार्ग से जोड़ने के लिए बनी पुलिया की रेलिंग पिछले कई वर्षों से क्षति ग्रस्त होकर नहर में गिर गई है ।जिससे पुलिया रेलिंग विहीन हो गई है । रेलिंग न होने के चलते अब तक कई वाहन सवार नहर में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं ।इससे परेशान लोगों ने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका। वरिष्ठ समाज सेवी डाक्टर मनोज सिंह चंदेल , प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह , डाक्टर संजय सिंह का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को उठाना पड़ रहा है । कई बार गुहार के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया । सिंचाई विभाग को शायद किसी बड़े दुर्घटना का इन्तजार है ।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो वे धीना जमानिया मार्ग पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे । गांव के बेचन सिंह , रमाकांत सिंह , अमन सिंह , नितेश सिंह चन्देल आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया के मरम्मत की मांग की है ।