Skip to content

व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला हिन्दू पी.जी.कॉलेज में 8 अगस्त को

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दैनिक अमर उजाला, जिलेट कम्पनी तथा हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैरियर- गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में ‘व्यक्तित्व विकास’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 8 अगस्त 2019 को सुबह 9 बजे महाविद्यालय संगोष्ठी कक्ष में आयोजित किये जाने को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय में बैठक की गयी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डां. शरद कुमार ने बैठक में कहा कि कार्यशाला में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षार्थिनी, शिक्षार्थियों को अगले चरण में प्रवेश का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि एतद विषयक विस्तृत जानकारी / दिशा निर्देश के लिए महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डां. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री सहित अन्य महाविद्यालय के प्रोफेसर से ली जा सकती है। कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग के इच्छुक छात्र–छात्राएं अपने साथ आधार कार्ड, परिचय पत्र, शुल्क रसीद साथ महाविद्यालय में आवेदन दे सकते है। इस अवसर पर आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डां. अरुण कुमार,रोवर्स प्रभारी एवं इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डां. संजय कुमार सिंह, रेंजर्स प्रभारी एवं भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डां. नीतू सिंह, एन. सी.सी. ए. एन. ओ .एवं हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कैप्टन डां. अंगद प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डां. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।