Skip to content

18 ओवरलोड वाहनों का हुआ चालान

कंदवा(चन्दौली)।एआरटीओ विजय प्रकाश और एआरटीओ द्वितीय विनय कुमार ने मंगलवार की धाम ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने 18 ओवरलोड वाहनों का चालान किया और और वैध कागजात के अभाव में एक ट्रेलर को सीज कर कन्दवा थाने के सुपुर्द कर दिया। एआरटीओ के इस कार्यवाही से ट्रक चालकों व मालिकों मे खलबली मच गया ।
एआरटीओ विजय प्रकाश व एआरटीओ द्वितीय विनय कुमार मंगलवार की शाम अचानक अपने सहयोगियों के साथ अमड़ा आ धमके । सैयदराजा जमानिया मार्ग पर खड़े ट्रकों के चालक नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहे थे कि एआरटीओ ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चालान करना शुरू कर दिया ।इस दौरान अमड़ा मोड़ पर खड़ी 18 गाडियों का चालान एआरटीओ द्वारा किया गया तो वहीं वैध कागजात के अभाव में एक ट्रेलर को सीज कर दिया ।बहुत से ट्रक चालक तो मार्ग पर खड़ी ट्रकों को सड़क किनारे खड़ी कर इधर उधर हट बढ़ गए । एआरटीओ विजय प्रकाश का कहना है कि यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी ।इस दौरान कन्दवा प्रभारी निरीक्षक मो0 रहमतुल्ला खां , उ0 नि0 राजकुमार यादव , वीरेंद्र कुमार , राजेश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।