जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवढी गांव स्थित नगर पुलिया के पास से मंगलवार की शाम करीब 3:30 बजे दो पीकप‚ एक टाटा सोमो से 19 गोवंश बरामद किये गये। जिसमें से 9 की मौत हो गयी। वही एक चालक को पुलिस ने पकड कर अन्य वाछितों की तलाश में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवढी गांव स्थित नहर पुलिया के पास से पशु तस्कारी किये जाने की सूचना कोतवाल विमल कुमार मिश्रा को मिली। तो उन्होंने उपनिरीक्षक देवेनद्र नाथ सिंह एवं उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को माय हमराही देवढी गांव के लिए रवाना कर दिया। पुलिस पुलियां के पास खड़ी हो गयी। कुछ देर बाद दो पीकप और एक टाटा सोमो वाहन आता दिखाई दिया। वही पुलिस को देख कर तस्कर पीकप वाहन छोड कर भाग निकले। पीछे से आ रही टाटा सोमो चालक यह देख नही पाया। जिस पर पुलिस ने सोमो चालक को पकड लिया और कोतवाली ले आयी। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि कुल 19 गोवंश पकडे गये है। जिसमें से एक पीकप में से 6‚ सोमो वाहन में 4 और दूसरे पीकप से 9 बरामद हुए। जिसमें से 9 मरे हुए पाये गये। बताया कि पकडे गये तस्कर पर 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम निवारण एवं धारा 11 पशु क्रुरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सभी गोवंशाें का मेडिकल परिक्षण कराया गया है।
पत्रकार से की गयी बदसलूकी
कोतवाली में वाहन से उतर रहे पशुओं की खबर को कवरेज करने पहुंचा पत्रकार ने उसका विडियों और फोटो लेनी चाही तो एक सिपाही ने मोबाइल छिन ली और अभद्रता करने लगा। जिस पर विरोध करने पर सिपाही ने मोबाइल वापस किया। जिसकी शिकायत सीओं जमानियां से की गयी। जिस पर सीओ कुलभुषण ने कडी कार्यवाही की बात कही।