Skip to content

एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं-बीईओ

कन्दवा(चन्दौली)।क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह और प्रधानपति वीरेंद्र कन्नौजिया ने 91 छात्र-छात्राओं में दो दो सेट ड्रेस वितरित किया । ड्रेस पाकर बच्चे चहक उठे ।
इस अवसर पर बोलते बीईओ राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं ।जब तक ये शिक्षित नहीं होंगे तब तक देश विकसित नहीं हो सकता ।इसी को ध्यान में रखकर सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि देश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए ।इसके लिए सरकार की ओर से विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त किताबें , ड्रेस , दोपहर का भोजन , फल , दूध , जूता – मोजा और स्वेटर दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप भले ही एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढाएं । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनिल सिंह , जयगोविंद सिंह , अहमद हसन अंसारी , ओमप्रकाश निराला आदि लोग मौजूद रहे ।